भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी एक बार फिर चर्चा में हैं. लंबे समय बाद तनुश्री चटर्जी का म्यूजिक वीडियो 'दरदिया' रिलीज हुआ है. इस वीडियो में उनके साथ खेसारी लाल यादव हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी इन दिनों फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन इंडस्ट्री से दूर रहकर भी वो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी की गवाही दे रही हैं.
तनुश्री चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर किया रहती हैं. वहीं जब उनका सॉन्ग 'दरदिया' रिलीज हुआ, तो लोग उनके बारे में ज्यादा सर्च करने लगे.
तनुश्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक से बढ़ कर एक ग्लैमरस तस्वीरें नजर आई हैं, जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक हैं. तनुश्री की फोटोज बता रही हैं कि वो एक बिंदास जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं.
तनुश्री 'ज्वाला', 'जान तेरे नाम', 'शोला शबनम' जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर चुकी हैं. वहीं अब खेसारी लाल संग उनका सॉन्ग 'दरदिया' धूम मचा रहा है.
'दरदिया' गाने में भी खेसारी लाल और तनुश्री की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है. तनुश्री का सिजलिंग अंदाज फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है.
तनुश्री बंगाल की रहने वाली हैं, जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अदाओं और एक्टिंग से खास पहचान बनाई. इंडस्ट्री में कम प्रोजेक्ट मिलने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई.
तनुश्री भोजपुरी सिनेमा की वो एक्ट्रेस बन चुकी हैं, जिनका जलवा हमेशा ही बरकरार रहेगा. आपको भी तनुश्री के लिये ऐसा लगता है क्या?
फोटोज- सोशल मीडिया