लोकसभा टिकट नहीं मिलने से बीजेपी नेता उदित राज नाराज हैं. आज तक से खास बातचीत में उदित राज ने कहा कि बीजेपी ने अगर मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा. उदित राज ने कहा कि पार्टी मुझे छोड़ रही है. देशभर में मेरा संगठन है, मैं दलित चेहरा हूं. अरविंद केजरीवाल ने मुझे पहले ही आगाह करते हुए बता दिया था कि बीजेपी मुझे टिकट नहीं देगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक बार संसद में कहा था कि आप गलत पार्टी में हैं. देेखें ये रिपोर्ट.
The Bharatiya Janata Party leader Udit Raj, who was not named in the list of BJP candidates, threatened to say goodbye to BJP if he is not given ticket.