लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण राजपूतों और यादव समुदाय का गढ़ माना जाता है. चुनावी लड़ाई में इसका असर भी देखने को मिलता है. यादव-मुस्लिम वोटों के समीकरण से यहां से लालू यादव 4 बार सांसद रह चुके हैं. लालू यादव ने अपनी संसदीय पारी की शुरुआत 1977 में यहीं से की थी. उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं. वर्तमान सांसद हैं बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी. जो कि 3 बार सांसद रहे हैं. सारण से लालू यादव 4 बार सांसद रह चुके हैं. यहां वोटरों की कुल संख्या 1,268,338 है. यहां की 6 विधानसभा सीटों में से 4RJD, 2 बीजेपी ने जीती थी.