एमसीडी चुनाव में मोदी लहर देखने को मिल रही है. एमसीडी में बीजेपी तीनों निकायों में बहुमत पाने की तरफ बढ़ रही है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान आम आदमी पार्टी को हुआ है. पहली बार दिल्ली एमसीडी चुनाव लड़ने वाली 'आप' दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जीत-हार दोनों लोकतंत्र का हिस्सा है. ऐसे में जनमत का सम्मान करना चाहिए.