17वीं लोकसभा के लिए आज पहले चरण का मतदान देशभर में हो रहा है. पहले चरण में 20 राज्यों में मतदान होगा. योग गुरु रामदेव ने भी हरिद्वार में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि जैसे कुंभ हमारा महापर्व है, वैसे ही लोकतंत्र का महापर्व है यह मतदान. स्वामी रामदेव ने लोगों से वोट करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सब अपने घर से निकलें और मतदान करें. उन्होंने कहा कि जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है उन्हीं को वोट दें. पहले चरण में 91 सीटों पर मतदान होगा. 91 सीटों के 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. देखें वीडियो.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Voting for 2019 Lok Sabha elections is underway in 20 states for 91 seats. In Uttarakhand, Yog Guru Ramdev casted his vote at a polling station in Haridwar. He also urged people to vote in large numbers. He said election is the festival of a democracy. Voting for the 2019 Lok Sabha elections is underway in 20 states. People are coming in large numbers to vote. Watch video.