उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर विवादों में हैं. योगी पर पहले चरण के मतदान से ठीक पहले हिंदू वोटों (Hindu Vote) के ध्रुवीकरण का आरोप लग रहा है. दरअसल मेरठ (Meerut) की रैली में योगी ने अली बनाम बजरंगबली (Bajrangbali)वाला बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की चुनावी सभा में मायावती के मुस्लिम कार्ड (Muslim Card) का जवाब देते हुए बजरंगबली के नाम पर वोट की चोट की अपील कर दी. पश्चिम उत्तर प्रदेश में धार्मिक ध्रुवीकरण के बगैर बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है इस वक्त 16 की सभी 16 सीटें बीजेपी (BJP) के पास है ऐसे में उनके पास सभी सीटों को बचाने की जिम्मेदारी है योगी आदित्यनाथ ने हरा वायरस से लेकर मुस्लिम लीग और अली और बजरंगबली तक का मुद्दा इन इलाकों में छेड़ दिया है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has stirred up a controversy. On April 9, he dubbed the Muslim League a green virus and suggested that Hindu and Muslim voters are in an Ali-Bajrang Bali contest. Attacking BSP Chief Mayawati for appealing to Muslims to vote for the opposition alliance in Uttar Pradesh, Adityanath said, now the Hindus have no option but to vote for the BJP. Watch video.