दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4 मई के रोड़ शो के बीच एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था. इस बीच आम आदमाी पार्टी के नेता सुशील चौहान की फोटो अरविंद केजरीवाल का हमलावर बताकर वायरल कर दी गई. सुशील चौहान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "मैं डरा हुआ हूं, मेरी जान ख़तरे में." देखिए आजतक संवाददाता पंकज जैन की यह रिर्पोट.