आज से करीब 38 साल पहले बॉलीवुड की एक फिल्म मेरे अपने का एक गाना, हाल चाल ठीक ठाक है..काफी फैमस हुआ. जब भी सियासी पार्टियों की तरफ वादे खोखले साबित होते तो लोग इसी गाने को गुनगुनाते थे, क्योंकि माहौल चुनावी है. क्या वाकई सबकुछ ठीक-ठाक है? देखिए चांदनी चौक की लोकसभा सीट के क्षेत्र में आने वाले शास्त्री नगर से ये ग्राउंड रिपोर्ट.