दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी कर ली है. इस बार होने वाले चुनाव अपने आप में काफी खास होने जा रहे हैं, क्योंकि इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी होगी. दिल्ली के तीनों नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है. दिल्ली के बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत का प्रचंड बहुमत मिला था. एमसीडी चुनाव एक चरण में ही पूरे होंगे. आगामी 23 अप्रैल को मतदान होगा और नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे. आज हम आपको पुरानी दिल्ली का हाल बताएंगे. क्या है यहां का हाल और क्या हैं समस्याएं. चांदनी चौक में तीन वार्ड हैं. यहां पर लोग किन परेशानियों से जूझ रहे हैं. ये आपको बताएंगे.