दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने के आरोपी सुरेश को 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को शक है कि आरोपी आगे भी केजरीवाल पर हमला कर सकता है, इसलिए प्रीवेंटिव अरेस्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने से नाराज था. सुरेश आम आदमी पार्टी के लिए पहले से प्रोग्राम करता रहा है. देखिए आजतक संवाददाता पुनीत शर्मा की रिपोर्ट.