दिल्ली नगर निगम चुनाव पर 'इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया' के एग्जिट पोल में तीनों निगमों में कमल खिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के 270 वार्डों में से 202 से 220 सीट बीजेपी को मिलने का अनुमान है. वहीं, AAP को 23 से 35 और कांग्रेस को 19 से 31 सीटों मिलने के आसार हैं. रविवार को कुल 272 में से 270 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं. 25 अप्रैल को नतीजे सामने आएंगे. ऐसे में एमसीडी चुनावों के एक्जिट पोल में AAP का यूं बुरा हाल सामने आने पर पार्टी नेता आशुतोष बुरी तरह भड़क गए. आप भी देखें पूरी बहस...