Uttarakhand Assembly Elections 2022: उत्तराखंड में चुनाव का मौसम है और हर पार्टी अपने वोटरों को लुभाने में लगी हुई है. लेकिन आंकड़े उत्तराखंड की कहानी कुछ और ही बयान कर रहे हैं. उत्तराखंड में पिछले 10 वर्षों में 700 से ज्यादा गांव खाली हो गये. 2017 में उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए पलायन आयोग से ये आंकड़े सामने आये हैं. पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को कई सुविधाओं से महरूम रहना पड़ रहा है. ना युवाओं को रोजगार है, ना बच्चों को शिक्षा और ना ही गांव तक सड़कें पहुंची हैं. उत्तराखंड को लेकर कई और भी चौंकाने वाले आकंड़े सामने आए हैं. देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट.