चुनाव से पहले उत्तराखंड में मंत्री हरक सिंह रावत को बीजेपी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, हरक सिंह रावत अब कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, कई दिनों से वे नाराज चल रहे थे. वहीं बीजेपी को हरक सिंह रावत की गतिविधियों की भनक पहले ही लग गयी थी जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया. पार्टी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत नाराज नजर आए. अब हरक सिंह रावत बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में हरक सिंह रावत बोले कि अगर मैंने मुंह खोल दिया ना..., उन्होंने ये संकेत देते हुए कई लोगों पर निशाना साधा है. देखें पार्टी से निकाले जाने पर क्या बोले हरक सिंह रावत.