Uttarakhand Election: डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व सीएम हरीश रावत, आलाकमान को भेजा गया प्रस्ताव

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा. 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की गिनती की जाएगी. कोविड को ध्यान में रखते हुए, चुनाव आयोग का कहना है कि वोटिंग से पहले सभी पोलिंग स्टेशन पूरी तरह से सैनिटाइज़ किए जाएंगे. यही नहीं, चुनाव अधिकारी भी पूरी तरह से वैक्सीन्टेड होंगे.

Advertisement
हरीश रावत (फाइल फोटो ) हरीश रावत (फाइल फोटो )

राकेश पंत

  • देहरादून,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • पिथौरागढ़ में कांग्रेस नेताओं की बैठक में फैसला
  • हरीश रावत को चुनाव लड़ाने पर सहमत हुए कांग्रेस नेता

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत डीडीहाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. पिथौरागढ़ में कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया. कांग्रेस के सभी दावेदारों ने हरीश रावत को लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है. डीडीहाट से भाजपा के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल 5 बार से विधायक हैं. 

Advertisement

यहां कांग्रेस के सभी दावेदारों ने हरीश रावत को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. दावेदारों की मांग है कि पार्टी हरीश रावत को उम्मीदवार बनाए, तो हम सब एक होकर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीटिंग के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को भारी मतों से जिताने का संकल्प भी लिया. 

हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, हरीश रावत ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया था, उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस संगठन पर सवाल उठाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट किया था कि अब बहुत हो गया, विश्राम का समय है!' हालांकि, रावत के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल मोड पर आ गई थी. इसके बाद हरीश रावत को दिल्ली तलब किया गया था. यहां राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में सुलह हो गई और रावत के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया.

Advertisement

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा. 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की गिनती की जाएगी. कोविड को ध्यान में रखते हुए, चुनाव आयोग का कहना है कि वोटिंग से पहले सभी पोलिंग स्टेशन पूरी तरह से सैनिटाइज़ किए जाएंगे. यही नहीं, चुनाव अधिकारी भी पूरी तरह से वैक्सीन्टेड होंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement