Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: देव भूमि के सियासी दंगल के बीच देहरादून में आज ''पंचायत आज तक'' का मंच सजा है. आज तक के इस खास कार्यक्रम के सत्र 'किसमें कितना है दम' में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शिरकत की.
इस सत्र में गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता पिछले 5 साल से जिस तरह से आहत है, वो सत्ता पक्ष के लोग भी मानते हैं. 6 महीने में यहां मुख्यमंत्री बदलने पड़े हैं. कोरोना के दौरान जो हालात बने, वो किसी से छिपा नहीं है. कोरोना से मौत के मामले में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है.
उन्होंने कहा कि हम जहां 1.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर छोड़कर गए थे, वो 23 प्रतिशत तक पहुंच गया है. महंगाई में ये राज्य दूसरे नंबर पर है. इसके बावजूद बीजेपी के नेता कहते हैं कि गड्ढों को भरने के लिए पांच साल काफी नहीं हैं, लेकिन हकीकत ये है कि बीजेपी ने गड्ढे को खाई में बदल दिया है. अब उस खाई को पाटने के लिए उत्तराखंड की जनता सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को लाना चाहती है.
वहीं, इसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना को लेकर मैं दो बातें कहना चाहता हूं. आजादी से पहले या बाद में जब ऐसी महामारी आती थी तो उसके इलाज और वैक्सीन 20 से 30 साल लग जाते थे. ये पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने 9 महीने के अंदर वैक्सीन बनकर तैयार की है.
उन्होंने कहा कि जब हम वैक्सीन की बात करते हैं तो कांग्रेस के लोग कहते हैं कि ये मोदी की वैक्सीन है, बीजेपी की वैक्सीन है. जब वैक्सीन आई तो यही कांग्रेस वाले सबसे पहले वैक्सीन की डोज लेने गए. कोरोना काल में बीजेपी के लोग जमीन पर काम कर रहे थे, तब कांग्रेस वाले धरना प्रदर्शन और गालियां देने व्यस्त थे.
आगे मदन कौशिक ने कहा कि अगर चारधाम सड़क ले जाना कांग्रेस को खाई लगता है तो और खाई खोदेंगे. मेडिकल कॉलेज बनाना कांग्रेस को खराब लगता है तो ऐसा काम और करेंगे. राज्य की जनता के हित में जो बेहतर वो काम खूब करेंगे.
इधर, मदन कौशिक की बातों का जवाब देते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि आपकी बाहों में जो चवन्नी का निशान है वो कांग्रेस के शासन का है. अतीत में भी ऐसे बीमारी आई थीं. अभी तक जितनी सरकारें आई हैं, सबने फ्री टीका दिया है और जहां कोरोना का टीका बना है वो प्रयोगशाल कांग्रेस ने बनवाया है. इसलिए इसका श्रेय किसी एक आदमी को नहीं दिया जा सकता है. ये वैक्सीन देश की है ना की बीजेपी की. इस सत्र में दोनों नेताओं के बीच अच्छी बहस चली.
aajtak.in