जेपी नड्डा ने गढ़वाल की 41 सीटों को लेकर किया मंथन, 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का दिया मंत्र

Assembly Election in Uttarakhand 2022: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी देहरादून में गढ़वाल मंडल के 41 विधानसभा सीटों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए.

Advertisement
जेपी नड्डा ने दिया 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का मंत्र जेपी नड्डा ने दिया 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का मंत्र

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का दमखम परखेंगे
  • बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी देहरादून में गढ़वाल मंडल के 41 विधानसभा सीटों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी की मन की बात सुनने के बाद, मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. नड्डा, गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का दमखम परखेंगे.

Advertisement

उत्तराखंड में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी है. बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं को चुनाव के जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी देहरादून में बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि अगर चुनाव जीतना है, तो सबसे पहले बूथ जीतना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो और चुनाव जीतो का मंत्र दिया.

पार्टी ने गढ़वाल मंडल की 41 सीटों पर तैनात सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों और विस्तारकों के अलावा, प्रवासी कार्यकर्ताओं को बुलाया. जिलाध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया. हर विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक व जिलाध्यक्ष की टीम के साथ नड्डा बैठे और उनसे जमीनी रिपोर्ट ली.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा के पास राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों का फीडबैक है. यह फीडबैक पार्टी ने विभिन्न सर्वे रिपोर्ट और सांगठन के नेटवर्क से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तैयार किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास अपना फीडबैक है, लिहाजा स्थानीय भाजपाई उन्हें बरगला नहीं सकेंगे. नड्डा पिछले तीन महीनों के दौरान तैनात की गई टीम से अपने फीडबैक का मिलान करके, उस आधार पर नई चुनावी रणनीति के टिप्स देंगे.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक को लेकर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अगस्त से ही दिल्ली हिमाचल और हरियाणा के 2-2 कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड के प्रत्येक विधानसभा में कार्य करने के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में एक विस्तारक और एक प्रभारी को भी दायित्व सौंपा गया है. इन सभी के साथ करीब प्रत्येक विधानसभा में 4-5 कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नड्डा जी ने जीत का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि बूथ पर किस तरह से काम करना है, बूथ को किस तरह से मजबूत करना है जैसे करीब 28 बिंदुओं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement