एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी खेमे में जीत की उम्मीद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच साफ दिख रही है. पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने 'आज तक' से खास बातचीत में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के नतीजों का स्वागत किया है.
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को यूपी में 251-279 सीटें मिल सकती हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में बीजेपी को हर वर्ग ने वोट दिया है. बीजेपी अब भी सीएम उम्मीदवार को लेकर साफ नहीं कर रही है. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि इस बारे में आखिरी फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.