यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अपर्णा यादव ने सोमवार को नॉमिनेशन फाइल किया. इस दौरान उनके पति प्रतीक यादव भी साथ रहे. मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव इन विधानसभा चुनावों में राजनीति में डेब्यू कर रही हैं. आपर्णा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि सादा जीवन और उच्च विचार ही उनकी जिंदगी फिलॉस्पी रही है.
अखिलेश यादव ने उन्हें लखनऊ से टिकट दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद अपर्णा ने कहा कि ये खबरें गलत हैं कि मुलायम सिंह के समर्थक कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव में उतर रहे हैं. अपर्णा ने कहा कि उन्हें मुलायम सिंह यादव का आर्शीवाद प्राप्त है और चुनाव में सपा को जीत मिलेगी.