कांग्रेस के बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रथम चरण की खातिर अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 40 नाम हैं. पार्टी की लिस्ट में वही लोग हैं जिन्हें अखिलेश व्यक्तिगत रूप से भी पसंद करते हैं. यही वजह है कि इतनी महत्वपूर्ण लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम नहीं है.
सपा की लिस्ट के मुताबिक स्टार प्रचारकों में टॉप 3 में पिता-पुत्र के अलावा किरणमय नंदा भी शामिल हैं. लिस्ट में पहले नंबर पर मुलायम सिंह यादव हैं. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जबकि तीसरे नंबर पर स्थान मिला है सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा को.