लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वाति सिंह ने जीत का भरोसा जताया है. आजतक के साथ बातचीत में उनका दावा था कि इलाके की जनता उनके साथ है. स्वाति सिंह ने माना कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में कुछ मतभेद था, लेकिन उनकी मानें तो अब सभी वर्कर्स उनके साथ हैं. स्वाति सिंह मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने वाले पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं. पार्टी ने उन्हें यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी बनाया है. सरोजनी नगर सीट में आज तक बीजेपी को जीत नहीं मिली है. इस बार स्वाति सिंह की टक्कर बीएसपी के शिवशंकर सिंह से है.