CM पद का कोई दावेदार नहीं, संसदीय बोर्ड जो तय करेगा वो मंजूर होगा: योगी आदित्यनाथ

राजनाथ सिंह के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनाथ सिंह पहले भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब केंद्र में सफल गृह मंत्री हैं. इसलिए पार्टी आलाकमान जो भी तय करेगा सबको मंजूर होगा.

Advertisement
योगी आदित्यानाथ योगी आदित्यानाथ

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार है. यूपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जाने वाले चेहरों में से एक योगी आदित्यनाथ ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर कोई दुविधा कंफ्यूजन नहीं है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड जिसके नाम का फैसला कर देगा वही मुख्यमंत्री बन जाएगा.

योगी ने कहा कि पार्टी समयानुसार इसका फैसला कर लेगी. क्योंकि अभी गोवा और मणिपुर में हमारी सरकार बनी है, इसलिए अब यूपी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तय होगा. राजनाथ सिंह के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनाथ सिंह पहले भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब केंद्र में सफल गृह मंत्री हैं. इसलिए पार्टी आलाकमान जो भी तय करेगा सबको मंजूर होगा.

Advertisement

राम मंदिर निर्माण के बारे में योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जो चीजे हमारे घोषणापत्र में हैं. उन सबको पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई कंफ्यूजन नहीं है, हम पहले से ही इस बात को लेकर चले थे कि उत्तर प्रदेश को कुशासन से मुक्ति दिलवानी है. बीजेपी के नेतृत्व में विकास और सुशासन की स्थापना करनी है. उन्होंने कहा कि कोई दावेदार नहीं और ना ही कोई कंफ्यूजन है. जो भी संसदीय बोर्ड तय करेगा वह सब मंजूर होगा.

सीएम उम्मीदवार के नाम में देरी के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर चीज का एक समय होता है. गोवा और मणिपुर के बाद एक-एक करके सरकार बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement