अमर सिंह बोले मुलायम की हैसियत सबसे ऊपर, चाहता हूं कि बाप-बेटे में समन्वय हो

वहीं नरेश अग्रवाल पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहा कि जो लोग कभी सभी पार्टियों में रहे हैं और अब वह मुझे बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं जबकि मेरा कभी भी बीजेपी से कोई संबंध नहीं रहा है.

Advertisement
अमर का नरेश अग्रवाल पर हमला अमर का नरेश अग्रवाल पर हमला

लव रघुवंशी

  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

समाजवादी पार्टी में चल रही सुलह की कोशिशों के बीच सपा नेता अमर सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पिता और पुत्र में समन्वय होना चाहिए. मुलायम सिंह की हैसियत अभी भी सबसे ऊपर है उनकी हैसियत अमाव्सया और पूर्णिमा का चांद नहीं है. अमर सिंह ने कहा कि चोट बाहरी से मिलती है लेकिन अपनों से लड़ना मुश्किल होता है. जब अपनों से लड़ाई होती है तो मिट्टी में मिलना पड़ता है.

Advertisement

वहीं नरेश अग्रवाल पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहा कि जो लोग कभी सभी पार्टियों में रहे हैं और अब वह मुझे बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं जबकि मेरा कभी भी बीजेपी से कोई संबंध नहीं रहा है. अमर सिंह बोले कि जिनका दागी लोगों का विरोध मुख्यमंत्री ने किया था वह सभी उज्जवल हो गए है. सभी की दागदार लोगों की छवि साफ हो गई है. अमर सिंह बोले कि अभी जो भी परिस्थिति है उसके बीच मैं अखिलेश को साधुवाद देते है और यशस्वी होने का आशीर्वाद देते है.

अमर सिंह ना आते तो बन जाती बात: नरेश अग्रवाल
इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने मुलायम-अखिलेश के बीच सुलह की संभावनाओं पर कहा है कि अगर अमर सिंह लखनऊ ना आते तो मामला सुलझ जाता. लेकिन अब वो यहां आ गए हैं ऐसे में मामला सुलझना मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement