यूपी की जनता ने मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकारा: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जीत और पूर्ण बहुमत मिलने पर गोरखपुर से पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति को पूरी तरीके से नकार दिया है.

Advertisement
गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ

रोहित कुमार सिंह

  • ,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जीत और पूर्ण बहुमत मिलने पर गोरखपुर से पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति को पूरी तरीके से नकार दिया है.

यूपी में मिले भारी बहुमत के बाद आज तक से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने चुनावों को सकारात्मक तरीके से लड़ा, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी ने तुष्टीकरण की राजनीति को केंद्र बिंदु में रखकर चुनाव लड़ा.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के जुगल बंदी पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को जितनी भी सीटें मिली है, उसके लिए अखिलेश यादव को राहुल गांधी का आभार मानना चाहिए.

चुनावों में जीत के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने के विवादित मुद्दे पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने इशारे-इशारे में कहा कि भाजपा सरकार में राम मंदिर को बनाया जाएगा. योगी आदित्यनाथ का कहना था कि भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, उन सभी को वह पूरा करेगी.

उत्तर प्रदेश में जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह खुद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं और भाजपा संसदीय बोर्ड जिसे भी मुख्यमंत्री के तौर पर ऐलान करेगा वह उन्हें मंजूर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement