फूलन देवी के पति उम्मेद सिंह कांग्रेस में शामिल

बीहड़ से राजनीति में आने वाली दस्यु सुंदरी फूलन देवी के पति उम्मेद सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया. साल 2014 के चुनाव से ठीक पहले उम्मेद ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था. उम्मेद कहते हैं उनकी घर वापसी हुई है.

Advertisement
कांग्रेस नेताओं के साथ उम्मेद सिंह कांग्रेस नेताओं के साथ उम्मेद सिंह

कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

बीहड़ से राजनीति में आने वाली दस्यु सुंदरी फूलन देवी के पति उम्मेद सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया. साल 2014 के चुनाव से ठीक पहले उम्मेद ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था. उम्मेद कहते हैं उनकी घर वापसी हुई है.

फूलन को बीहड़ से निकालकर राजनीति में लाने का काम सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने किया था. फरवरी 1994 में मुलायम सिंह ने बतौर मुख्यमंत्री उन पर चल रहे सभी मुकदमे वापस लिए और राजनीति में ले आए. जेल के बाहर आने के चार महीने बाद उम्मेद सिंह ने फूलन से शादी की थी. मुलायम सिंह ने यूपी की मिर्जापुर सीट से फूलन को टिकट देकर संसद तक पहुंचाया, लेकिन 26 जुलाई 2000 को शेर सिंह राणा ने फूलन की घर से बाहर आते हुए हत्या कर दी.

Advertisement

फूलन की हत्या के बाद उम्मेद सिंह ने भी खुद को राजनीति से जोड़ लिया. कांग्रेस ने 2004 में उन्हें बस्ती संसदीय सीट से टिकट दिया, लेकिन करीब तीन लाख वोट पाकर भी वे संसद नहीं पहुंच सके. साल 2007 में कांग्रेस ने अकबरपुर से टिकट दिया, लेकिन उम्मेद फिर हारे. साल 2009 में उम्मेद ने सुरक्षित सीट शाहजहांपुर से फिर चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली. साल 2014 का लोकसभा चुनाव उम्मेद ने शाहजहांपुर से ही लड़ा, लेकिन बसपा के झंडे के साथ.

उम्मेद कहते हैं, 'मैं बसपा में इसलिए गया था कि दबे-शोषित लोगों के लिए जिस तरह फूलन लड़ती थीं वैसा ही मैं मायावती के लिए भी समझता था, लेकिन पार्टी में जाने पर साफ हुआ कि सभी धर्म और जातियों के लिए वहां एक जैसा बर्ताव नहीं है. पैसे से टिकट की बात पर उम्मेद कहते हैं कि 2014 में उनसे पैसे नहीं मांगे गए थे. हालांकि उन्होंने कहा कि कई सहयोगियों से उन्होंने यह सुना कि टिकट के पैसे मांगे जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement