EXCLUSIVE: 11 फरवरी को मोदी के गढ़ बनारस में ताल ठोकेंगे राहुल और अखिलेश

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से चुनावी पंडितों की नजर खास तौर पर वाराणसी पर है. यहां की कुल 8 विधानसभा सीटों में से 3 पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. 2-2 सीटें बीएसपी और समाजवादी पार्टी के पास हैं.

Advertisement
11 फरवरी को वाराणसी में अखिलेश-राहुल का रोड शो 11 फरवरी को वाराणसी में अखिलेश-राहुल का रोड शो

कुमार विक्रांत

  • लखनऊ,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन यूपी को राहुल गांधी और अखिलेश यादव का साथ पसंद होने का दावा कर रहा है. लेकिन क्या पीएम नरेंद्र मोदी का गढ़ बनारस भी इस जोड़ी को हरी झंडी देगा. इस बात की परख 11 फरवरी को होगी जब दोनों नेता इस ऐतिहासिक शहर में साझा रोड शो करेंगे. इसी दिन राज्य में पहले चरण की वोटिंग भी हो रही होगी.

Advertisement

वाराणसी सीट पर खास नजर
प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से चुनावी पंडितों की नजर खास तौर पर वाराणसी पर है. यहां की कुल 8 विधानसभा सीटों में से 3 पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. 2-2 सीटें बीएसपी और समाजवादी पार्टी के पास हैं. जबकि कांग्रेस 1 सीट पर काबिज है. हालांकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद बीजेपी का समीकरण कई सीटों पर गड़बड़ा गया है.

नए उम्मीदवारों पर दांव
इस बार बीजेपी ने मौजूदा 3 विधायकों में से 2 का टिकट काट दिया है. वाराणसी-दक्षिण से 7 बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी की जगह नीलकंठ तिवारी को उतारा गया है. वहीं कैंट इलाके से ज्योत्सना की जगह उनके बेटे सौरभ श्रीवास्तव को मौका दिया गया है. माना जा रहा है कि चौधरी का पत्ता साफ होने से वाराणसी की दक्षिणी, उत्तरी और कैंट सीटों पर असर पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement