बाकी यूपी की तर्ज पर दिल्ली से सटे साहिबाबाद में भी सियासी घमासान तेज है. गाजियाबाद जिले में सबसे ज्यादा वोटर इसी सीट पर हैं. यहां पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. सभी पार्टियां इस प्रतिष्ठित सीट को अपनी झोली में डालने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. लोगों के लिए साफ पानी की सप्लाई सबसे बड़े मुद्दों में से एक है.
मौजूदा विधायक को मिलेगी जीत?
फिलहाल साहिबाबाद सीट से अमरपाल शर्मा विधायक हैं. शर्मा ने बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया था. इसके बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस बार वो कांग्रेस के बैनर तले किस्मत आजमा रहे हैं. शर्मा कहते हैं कि बीएसपी भ्रष्ट लोगों की पार्टी है और इस बार वो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हैं.
बीजेपी को जीत का भरोसा
अमरपाल शर्मा की दावेदारी को बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा से चुनौती मिल रही है.
शर्मा इन दिनों गली-मोहल्लों में छोटी-छोटी सभाएं करने में मशगूल हैं. सुनील शर्मा मानते हैं कि उनके सामने कोई भी उम्मीदवार टिकने वाला नहीं है.
शुभम गुप्ता