रायबरेली-अमेठी में प्रचार करेंगे लालू, PM मोदी को कहा तानाशाह

लालू यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और मोदी को बीच में ही गद्दी छोड़नी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह फुहड़ और गंदी बात बोल रहें है. दुर्भाग्य है इस देश का कि इस प्रकार का प्रधानमंत्री देश को मिला है.

Advertisement
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

सुजीत झा

  • पटना,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 21 और 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गठबंधन और समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. लालू यादव मंगलवार को रायबरेली और अमेठी में जनसभा करेंगे. आरजेडी अध्यक्ष  का मानना है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है. चुनाव परिणाम के बाद नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और मोदी को बीच में ही गद्दी छोड़नी पड़ सकती है. लालू यादव ने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह फुहड़ और गंदी बात बोल रहें है. दुर्भाग्य है इस देश का कि इस प्रकार का प्रधानमंत्री देश को मिला है.

Advertisement

तानाशाह हैं प्रधानमंत्री मोदी
गुजरात की चर्चा करते हुए उन्होंने ये भी सवाल किया जिस राज्य से वो निकल कर आएं हैं, क्या वह गुंडा राज्य था. उनके समय में देश और दुनिया में भारत का खराब संदेश गया और देश का सिर नीचा हुआ. लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश के लोगों को लाचार बना दिया. 50 दिन का समय मांगा था और कुछ किया नहीं. इनके भाषण पर कौन विश्वास करता है. लालू प्रसाद यादव ने प्रधामंत्री को तनाशाह बताया. उसके पीछे उनका तर्क है कि वो किसी भी फैसले के लिए किसी से पूछते नहीं हैं, नोटबंदी के फैसले में उन्होंने ऐसा ही किया.

गंदी बात करते हैं पीएम मोदी
लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पर व्यंग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद लिया है. मैं उनसे पूछता हूं कि उत्तर प्रदेश नि: संतान है क्या? पंजाब गए तो वहां भी रिश्ता निकालने लगे. पुत्र ये उत्तर प्रदेश के हैं तो इनके माता पिता कौन हैं. बिहार में कहा कि नीतीश कुमार के डीएनए में दोष है. पीएम इतनी गंदी बात बोलते हैं. उत्तर प्रदेश को गुंडा राज बोलते हैं. स्वच्छ भारत पर प्रहार करते हुए लालू यादव ने कहा कि अब क्यों नहीं झाडू देते हो. गंगा जमुना में इतनी गंदगी है सफाई करो. जब चुनाव आता है राम मंदिर की बात उठाते हैं.

Advertisement

नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू
लालू यादव ने कहा, आपको कौन रोकता है कि रमजान में बिजली दीजिए और दीपावली में नहीं. ये सिर्फ कम्युलाइज करना चाहते हैं. इनकी उल्टा गिनती शुरू हो गई है. भारी बहुमत से अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश में जीत हो रही है. नोटबंदी के कारण जो देश की हालत है उससे जनता अभी उबरी नहीं है. भाषण में आरएसएस के लोगों को आगे बैठाकर ताली बजवा रहे हैं.

मायावती की चर्चा करते हुए लालू यादव ने कहा कि एक बार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना चुकी हैं. इस कारण उनको लोग इस चनाव में वोट नहीं दे रहे हैं. ये कभी भी बीजेपी से मिल सकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement