यूपी के प्रचार मैदान में कूदेंगे लालू प्रसाद, 8 फरवरी को सिकंदराबाद में करेंगे 3 रैलियां

आरजेडी सुप्रीमो 8 फरवरी को सिकंदराबाद सीट पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में वोट मांगेंगे. लालू यहां 3 सभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में लालू ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव से बातचीत कर जरुरत के मुताबिक प्रचार करने की पेशकश की है.

Advertisement
यूपी में कांग्रेस-सपा के पक्ष में प्रचार करेंगे लालू यूपी में कांग्रेस-सपा के पक्ष में प्रचार करेंगे लालू

सुजीत झा

  • पटना,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

लखनऊ की सियासी लड़ाई में बिहार के महारथी लालू प्रसाद यादव भी कूदने वाले हैं.

8 फरवरी को 3 रैलियां
आरजेडी सुप्रीमो 8 फरवरी को सिकंदराबाद सीट पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में वोट मांगेंगे. लालू यहां 3 सभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में लालू ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव से बातचीत कर जरुरत के मुताबिक प्रचार करने की पेशकश की है.

Advertisement

बीजेपी पर साधा निशाना
लालू ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तरह पांच राज्यों के चुनावों में भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. उनका दावा था कि पंजाब और गोवा में हुआ मतदान इस बात का संकेत है. लालू के मुताबिक बीजेपी के अपने घर में आग लगी हुई है और पार्टी के लिए उम्मीदवार खोजना भी मुश्किल साबित हो रहा है.

उनका दावा था कि बीजेपी यूपी में अफवाहों के सहारे चुनाव जीतना चाह रही है. लेकिन यूपी की जनता इस चाल को समझती है. उनकी मानें तो हिंदू और मुसलमान इस बार मिलकर बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement