मोदी एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं दे पाए, 2 करोड़ का था वादा: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी में एक रैली को संबोधित किया और शुरुआत में ही पीएम मोदी पर आक्रामक दिखे. राहुल गांधी ने सवाल किया कि पिछले ढाई साल में मोदी सरकार ने क्या किया.

Advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी में एक रैली को संबोधित किया और शुरुआत में ही पीएम मोदी पर आक्रामक दिखे. राहुल गांधी ने सवाल किया कि पिछले ढाई साल में मोदी सरकार ने क्या किया. राहुल ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं दे पाए.

Advertisement

अचानक लिया गया नोटबंदी का फैसला
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आठ नवंबर को अचानक नोटबंदी का फैसला लिया गया और पूरे देश को लाइन में लगा दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी टीवी पर कहा कि हिंदुस्तान, किसानों, मजदूरों अपने जेब में देखो, बटुआ निकालो और देखो उसके अंदर ईमानदारी का पैसा है, उस पैसे को रद्दी कर रहा हूं. राहुल ने कहा कि नोटों के लिए लाइन में एक अमीर व्यक्ति नहीं दिखाई दिया, हिंदुस्तान की गरीब जनता लाइन में खड़ी रही.

लोगों की जेब में 15 लाख रुपये आए क्या
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी को कालेधन के खिलाफ लड़ाई बताने वाले मोदी जी ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि स्विस बैंक में काला धन जमा है, जिसे वापस लाने का भी वादा किया गया था. लोगों की जेब में 15 लाख रुपये आए क्या और स्विस बैंक से पैसा वापस आया क्या.

Advertisement

गरीबों के पैसे के पीछे पड़े मोदी
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बताया कि 6 फीसदी काला धन कैश में है और 94 फीसदी कालाधन एक फीसदी अमीरों के पास है. मोदी जी 94 फीसदी कालाधन की ओर नहीं दौड़े, लेकिन किसान, गरीब और मजदूर के ईमानदारी के पैसों के पीछे पड़ गए.

किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ करते मोदी
50 परिवारों का एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये माफ करने वाले मोदी जी किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ करते. कांग्रेस ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये माफ किया था.

दो युवा मिलकर उत्तर प्रदेश को बदलना चाहते हैं
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर राहुल ने कहा कि दो युवा मिलकर उत्तर प्रदेश को बदलना चाहते हैं. हम आपसे झूठ बोलने नहीं आए हैं. 15 लाख रुपये का खोखला वादा करने नहीं आए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सपा उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि कम से कम 250 सीटें आनी चाहिए.

बीजेपी जहां भी जाती है नफरत फैलाती है
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जहां भी जाती है, नफरत फैलाती है. बीजेपी और आरएसएस जितनी नफरत फैलाएंगे, उतनी हम मोहब्बत फैलाएंगे और इस प्रदेश में प्रगति आएगी. सपा-कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.

Advertisement

सपा-कांग्रेस यूपी में बनाएगी युवाओं की सरकार
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि उनका भाषण सुनने में मजा आएगा, लेकिन काम कराना उनकी बस की नहीं है. अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों के साथ मिलकर काम करेगी. हमारी सरकार युवाओं की सरकार होगी. लाखों युवाओं को बैंक से लोन देकर मदद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement