कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में टीपू ही सुल्तान है

खुर्शीद ने कहा कि साफ है कि अखिलेश भविष्य के दमदार नेता के रूप मैं उभरेंगे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस कहीं न कहीं अखिलेश के साथ चुनाव में जाने का मन बना चुकी है.

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान पर कांग्रेस के नेता नजर बनाए हुए हैं. शनिवार सुबह जब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश के घर पहूंच कर मुख्यमंत्री में अपना विश्वास जताया तो कांग्रेस के नेताओं ने भी अखिलेश की तारीफों के पुल बांध दिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि मुश्किलों के बावजूद अखिलेश ने उत्तर प्रदेश को अच्छे से चलाने की कोशिश की. हमको इससे खुशी है जिस तरह से समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अखिलेश का समर्थन किया है.

Advertisement

खुर्शीद ने कहा कि साफ है कि अखिलेश भविष्य के दमदार नेता के रूप मैं उभरेंगे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस कहीं न कहीं अखिलेश के साथ चुनाव में जाने का मन बना चुकी है.

वहीं 'आजतक' से खास बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने गठबंधन की बात पर ना को हां किया ना किया. हालांकि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता हैं और वह पहले भी अखिलेश के कामकाज की तारीफ कर चुके हैं. मध्यस्थता करने के लिए जयंत चौधरी ही क्यों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को अखिलेश से कोई बातचीत करनी होगी तो वह खुद अपने ही किसी नेता को नियुक्त करेगी.

हालांकी उन्होंने कहा कि एकला चलो रे है कार्यकर्ता की मांग है. जहां तक कार्यकर्ताओं का सवाल है तो कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहता है कि पार्टी हर सीट पर अकेले लड़े. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी हर सीट पर अकेले लड़ने को तैयार है. अगर कोई अलायंस होता है तो वह फिर जनता के साथ अलायंस होगा ना कि अखिलेश या किसी एक नेता के साथ. इतना बोलना ही काफी है कि दोनों नेता एक-दूसरे को पसंद करते हैं. यह समय पर छोड़ दीजिए कि पार्टी के हित में पार्टी आलाकमान क्या फैसला लेता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement