यूपी चुनाव: शाही इमाम ने की BSP को समर्थन देने की घोषणा

उयूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाला बदलते हुए मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी को समर्थन करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाला बदलते हुए मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी को समर्थन करने की घोषणा कर दी है. बुखारी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने केवल यादव समुदाय के लिए काम किया और मुसलमानों को नजरअंदाज कर दिया. इससे पहले गुरुवार को ही अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र संघ ने भी बीएसपी को सपोर्ट करने की घोषणा की थी.

Advertisement

इतना ही नहीं अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र संघ ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा अखिलेश सरकार पर अपने वादों को पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया है. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में छात्र संग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी साझा की है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पांच चरणों में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम वोटों पर पकड़ बनाने के लिए बीएसपी और सपा लामबंद हैं. आपको बता दें कि पहले दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का गुरुवार को आखिरी दिन है. 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement