अखिलेश यादव ही बन सकते हैं नरेंद्र मोदी का विकल्प: पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने कहा है की राजनीति में आने वाला समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसे युवा नेताओं का होने वाला है. पप्पू यादव ने कहा की आगामी उत्तरप्रदेश चुनाव में अगर अखिलेश यादव की सत्ता में वापसी होती है तो 2019 में अखिलेश यादव नरेंद्र मोदी का विकल्प बन सकते हैं.

Advertisement
पप्पू यादव पप्पू यादव

सबा नाज़ / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने कहा है की राजनीति में आने वाला समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसे युवा नेताओं का होने वाला है. पप्पू यादव ने कहा की आगामी उत्तरप्रदेश चुनाव में अगर अखिलेश यादव की सत्ता में वापसी होती है तो 2019 में अखिलेश यादव नरेंद्र मोदी का विकल्प बन सकते हैं. पप्पू यादव ने बड़े राष्ट्रीय नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका वक्त राजनीति में खत्म हो चुका है.

Advertisement

पप्पू यादव ने कहा कि 'शरद यादव, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार जैसे नेताओं का समय बीत गया है. यह नेता आज की राजनीति में अप्रासंगिक हो गए हैं.' अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए पप्पू यादव ने कहा के अखिलेश ने अपराधियों, दलालों और माफियाओं के खिलाफ बगावत करके राजनीति की नई दिशा तय कर दी है. पप्पू यादव ने अखिलेश का समर्थन करते हुए कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो अखिलेश को नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना चाहिए और अकेले अपने दम पर नई पारी की शुरुआत करनी चाहिए. पप्पू यादव ने अखिलेश को यह भी नसीहत दी कि उन्हें किसी भी प्रकार का गठबंधन किसी भी पार्टी के साथ नहीं करना चाहिए.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरुवार को पप्पू यादव ने यह भी मांग रखी के बिहार में जल्द से जल्द क्लीनिकल एक्ट को लागू किया जाना चाहिए और पटना हाईकोर्ट को इस बाबत निर्देश जारी करना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा के प्राइवेट जांच पर रोक लगाई जानी चाहिए और सरकारी जांच करने की व्यवस्था होनी चाहिए. पप्पू यादव ने कहा के पैसों के खातिर डॉक्टर आज के दिन में नरभक्षी बन गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement