Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में गठबंधन और नेताओं के दल बदलने का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने कई बड़े-छोटे गठबंधन किए. जिसमें से एक RLD के साथ भी किया गया. लेकिन बीजेपी के लिए अखिलेश और जयंत चौधरी का ये गठबंधन बड़ी चुनौती है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे हर राजनीतिक पार्टी दांवपेच लगाने में जुटी हुई है. बीजेपी नेता लगातार जयंत को अपने पाले में लाने में लगे हैं लेकिन जयंत ने दो टूक जवाब दे दिया है कि वो चवन्नी नहीं कि कभी भी कहीं भी गिर जाएं. देखें वीडियो.
The Samajwadi Party and the Rashtriya Lok Dal are contesting together in this Uttar Pradesh election. Although RLD-SP alliance is affecting BJP alot, leaders are constantly trying to bring Jayant in their party, but Jayant is not in mood for this. Watch this Video to know more.