यूपी चुनाव में सेंधमारी का दौर जारी है. कांग्रेस को आज एक और बड़ा झटका लगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओबीसी का अहम चेहरा रहे आरपीएन सिंह कांग्रेस छोड़ गए हैं. उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है. आरपीएन सिंह के आने से बीजेपी को पडरौना में एक मजबूत उम्मीदवार मिला है. पडरौना स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट है. माना जा रहा है कि आरपीएन को बीजेपी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव में उतार सकती है. इनका पडरौना सीट पर सामना हो सकता है लेकिन आजतक से बातचीत में मौर्य ने कहा कि कोई भी समाजवादी नेता आरपीएन को हरा देगा. देखिए ये एपिसोड.
Ahead of the Uttar Pradesh Assembly Elections, former union minister RPN Singh has resigned from the Congress and joined the BJP on Tuesday. It is being said that BJP can field RPN Singh against Swami Prasad Maurya from the Padrauna in the UP election. Watch.