मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के सफाये को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हैं लेकिन पहले चरण के चुनाव में उम्मीदवारों के हलफनामों की स्टडी से पता चला है कि किसी भी दल में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है. Association For Democratic Reforms यानी ADR ने पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले 623 प्रत्याशियों मे से 615 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. जिसमें पता लगा है कि इनमें से एक चौथाई यानी 156 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Twenty-five per cent of the candidates fielded by different political parties for the first phase of the Uttar Pradesh Assembly election have criminal cases against them, according to a report by Association for Democratic Reforms (ADR).