यूपी में अखिलेश की चुनावी बोतल से निकला जिन्ना का जिन्न लगता है वोट पड़ने के बाद ही अंदर जाएगा. एक-दो बयानों के बाद अखिलेश तो अब इस पर खामोश हो गए हैं लेकिन बीजेपी ने उनके बयान को ऐसा लपका जैसे एक कैच पर पूरी टीम ही आउट कर देगी. अखिलेश का ये बयान विरोधी पार्टी बीजेपी के मनमाफिक था, उसे फायदा पहुंचाने वाला था. ये अखिलेश समेत सभी को पता था. तो सवाल उठता है उन्होंने चुनावी पिच पर जानबूझकर कमजोर शॉट क्यों खेला? सवाल ये भी है कि क्या अखिलेश बीजेपी के हिंदुत्व की काट मुसलमान वोटों में तलाश रहे हैं? देखिए ये रिपोर्ट.
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav gave a controversial remark on Muhammad Ali Jinnah a few weeks back but BJP is not leaving any opportunity to hit out at Akhilesh. How UP's political temperature is continuously rising over Jinnah, watch this report to know.