उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सूबे की राजनीति अपने चरम पर है. हर दल के नेताओं में भागमभाग का नया दौर शुरू हो गया है. हाल ही में बीजेपी के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का दमन छोड़ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर हो गए हैं. तो वहीं बीजेपी ने भी समाजवादी पार्टी के पाले में सेध लगाई है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं हैं. इसको लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आजतक से बातचीत की है. देखिए आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.