UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले नेता एक दुसरे पर आरोप तो लगा ही रहे हैं साथ ही चेलेंज भी दे रहे हैं. हाल ही में बीजेपी में शामिल अदिति सिंह ने प्रियंका को रायबरेली से चुनाव लड़ने का चेलेंज दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं वह रायबरेली से मैदान में उतरें, जिससे उन्हें यह पता चल जाए कि जमीनी हकीकत क्या है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कभी नहीं आते जाते, जिन्हे ग्राउंड की खबर ही नहीं है, वह कैसे विश्वास जीतेंगे. देखें आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की अदिति सिंह से ख़ास बातचीत.