यूपी की चुनावी जंग में बीजेपी ने आज सौगातों की फिर बारिश की. गोरखपुर में पीएम मोदी ने तीन बड़ी परियोजनाओं के गिफ्ट दिए. करीब 9000 करोड़ रूपयों की सौगात दी. गोरखपुर की चुनावी पिच पर पीएम मोदी ने विरोधियों पर कुछ सख्त और सीधे बाउंसर भी चलाए. यूपी के चुनावी एक्शन में आज पूरब और पश्चिम के छोर शामिल थे. पूर्वांचल के गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे तो पश्चिमी यूपी के मेरठ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव. आज दिनभर की सियासत की खबरों पर अंजना ओम कश्यप, गौरव सांवत और सईद अंसारी ने अपना-अपना आंकलन सामने रखा. देखिए.