UP Chunav: मास्टर जी का चुनावी प्रचार , एकलव्य ने अंगूठा दिया था, गुरु दक्षिणा में वोट दें छात्र

उत्तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले मास्टर जी अपने छात्रों से गुरु दक्षिणा में वोट मांग रहे हैं. उनका कहना है कि गुरु द्रोण को एकलव्य ने गुरु दक्षिणा में अपना अंगूठा दे दिया था मैं तो सिर्फ वोट मांग रहा हूं. उन्होंने फेसबुक पर अपने छात्रों से ये अपील की है.

Advertisement
Master ji Master ji

वरुण सिन्हा

  • महोबा,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • फेसबुक के जरिए छात्रों से मांगे वोट
  • मास्टर जी बोले- एकलव्य ने तो अंगूठा दे दिया था

कहते हैं सियायत में शौक रखने वाले जब राजनीति में दस्तक देते हैं तो अपने पहला काम को छोड़ने का नहीं सोचते हैं. उत्तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले मास्टर जी इस बार चुनाव मैदान में अपना नसीब आजम रहे हैं. सुबह वे बच्चों को पढ़ाते हैं और फिर प्रचार शुरू करते हैं.

सुबह निकल कर पहले छात्रों को पढ़ाना महेश कुमार सोनी की रोजाना की दिनचर्या में शामिल है. महेश छात्रों को सिविल सेवा की कोचिंग के साथ ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को भी पढ़ाते हैं. चुनावी मौसम में महेश कुमार सोनी ने चुनाव लड़ने का सोचा तो प्रचार के दौरान वो अपने छात्रों को पढ़ाना नहीं छोड़ना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने ये तरीका निकाला कि पहले पढ़ाया जाए, फिर प्रचार किया जाए.

Advertisement

महेश कुमार सोनी अब अपने पढ़ाए छात्रों से गुरु दक्षिणा मांग रहे हैं. उन्होंने फेसबुक कर पोस्ट करके अपने सभी छात्रों से आह्वान किया कि अगर आप मेरे द्वारा पढ़ाने से संतुष्ट हैं, अगर मेरे से पढ़ने के बाद आपके अच्छे नंबर आए हैं तो ये समय गुरु दक्षिणा का है. अपने परिवार और आसपास के लोगों को बताएं कि इस बार उनका गुरु चुनाव मैदान में है और उनको वोट दिया जाए.

महेश कुमार सोनी कहते हैं कि मैं अपने पढ़ाए हुए छात्रों से अपील करता हूं कि अगर मैंने आप लोगों को अच्छे से पढ़ाया हो, आप मेरी वजह से पास हुए हों, तो ये समय अपने गुरु को गुरु दक्षिणा देना का है. गुरु दक्षिणा की मांग करने के बाद मास्टर जी को पूरा भरोसा है कि उनके पढ़ाए हुए हजारों छात्र अब उनको वोट भी देंगे. साथ में चुनाव जीतने में उनकी मदद भी करेंगे. महेश कुमार कहते हैं कि गुरु द्रोण को एकलव्य ने गुरु दक्षिणा में अपना अंगूठा दे दिया था, मैं तो सिर्फ वोट मांग रहा हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement