मैनपुरी: अखिलेश यादव बोले- जैसे चाचा शिवपाल साथ आए, दिल्ली से CBI-ED सब यहां आने लगे

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा अब 6-6 रथ यात्राएं निकाल रही है. सब जुगाड़ वाले रथ हैं. इन्हें दिल से नहीं बनाया गया. गोमती के किनारे जो ठेले लगते हैं चाउमीन के, उसी तरह भाजपा के रथ हैं, उसी का रंग बदल कर ले आए हैं. चाउमीन वाला रथ भाजपा चला रही है.

Advertisement
अखिलेश यादव ने मैनपुरी में जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने मैनपुरी में जनसभा को संबोधित किया.

समर्थ श्रीवास्तव

  • मैनपुरी,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • अखिलेश यादव ने मैनपुरी में जनसभा को किया संबोधित
  • अखिलेश बोले- चाउमीन के ठेले की तरह रथों से यात्रा निकाल रही भाजपा

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने सपा के गढ़ मैनपुरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव के साथ गठबंधन का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, अब तो चाचा की पार्टी को भी अपने साथ ले लिया है. जब से चाचा साथ आए हैं, वैसे ही भाजपा के दिल्ली वाले प्रकोष्ठ यानी आयकर और ईडी सब आने लगे हैं. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा अब 6-6 रथ यात्राएं निकाल रही है. सब जुगाड़ वाले रथ हैं. इन्हें दिल से नहीं बनाया गया. गोमती के किनारे जो ठेले लगते हैं चाउमीन के, उसी तरह भाजपा के रथ हैं, उसी का रंग बदल कर ले आए हैं. चाउमीन वाला रथ भाजपा चला रही है.  

बेरोजगारी को लेकर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने बेरोजगारी को लेकर भी सपा पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा, लोग काम के लिए भटक रहे हैं. ODOP के माध्यम से कितनों को काम मिला है. इसका कोई आंकड़ा नहीं है. कोविड में लोग ऑक्सीजन के लिए भागते रहे, सरकार यह सब भूल गई पर जनता नहीं भूली.

सरकार ने लाइनें लगवाईं, जनता लाइन में लगकर सबक सिखाएगी
अखिलेश ने कहा, जिन्हे सरकार ने लाइन में लगाया, वही जानता है. अब लाइन में लगकर इनको सबक सिखाएगी. यह लोग (भाजपा) सिर्फ लोगों के बीच में खाई पैदा करती है. आज भाजपा बताए यूपी में विकास का रास्ता आखिर क्या है? राज्य में बिजली महंगी हो गई है, निवेश नहीं आ रहा, कोई कारखाना नही आया, दूसरो के काम को अपना बता रही. 

Advertisement

पूर्व सीएम ने कहा, मैनपुरी, एटा, कासगंज और अन्य जिलों से बीजेपी शून्य होगी. यूपी के अनुपयोगी सीएम को हटाने का काम जनता करेगी. भाजपा को जैसे जैसे हार सताएगी सब आएंगे, सीबीआई, ईडी सब आएंगे. यह सबको पता था की जैसे ही चुनाव आएगा बीजेपी सेंट्रल एजेंसी को यूपी में भेजेगी.  

अखिलेश ने कहा, मां गंगा अभी तक साफ नही हुई, पीएम को वहां से सीएम ने डुबकी लगवा दी. जब बंगाल में चुनाव हुआ, भाजपा के प्रकोष्ठ वहां पहुंच गए थे, महाराष्ट्र में भी घूम रहे थे, अब क्योंकि यूपी में चुनाव हैं तो यहां आए हैं. यह मेहमान जो दिल्ली से आए हैं सबको पता है, क्योंकि इनके चाउमीन रथ असफल हो गए हैं, जनता ने नकार दिया है. मैं जहां से आया हूं वहां वहां लोग खड़े हैं, जहां जाऊंगा, वहां भी लोग दिखेंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement