UP Election: बसपा ने तीसरे चरण की आठ सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित

बसपा ने यूपी चुनाव के लिए आठ और उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी की तरफ से तीसरे चरण की आठ सीटों पर ये प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

Advertisement
बसपा ने तीसरे चरण की आठ सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित ( पीटीआई) बसपा ने तीसरे चरण की आठ सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित ( पीटीआई)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • सपा से कटा टिकट, बसपा ने दिया दलबदलुओं को मौका
  • सियासी समीकरण साधने का प्रयास, सीटों पर बदले उम्मीदवार

यूपी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने तीसरे चरण की आठ सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी की तरफ से फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात और महोबा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

बसपा ने बीते कुछ दिनों में ही अपने कई चरणों के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कई ऐसे उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है जिन्हें इस बार सपा ने मौका नहीं दिया. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने भी दलबदुओं को पूरा सम्मान दिया है. इस लिस्ट की बात करें तो बसपा ने फिरोजाबाद से साजिया हसन को मैदान में उतारा है, फर्रूखाबाद की अमृतपुर सीट से अमित कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, औरेया की विधूना से गौरव सिंह किस्मत आजमाएंगे. वहीं महोबा  के चरखारी से विनोद कुमार राजपूत ताल ठोकने जा रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले भी बसपा ने 53 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. तब बीएसपी ने लखनऊ की मलिहाबाद से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनी नगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिंह, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय, मोहनलाल गंज से देवेंद्र कुमार को टिकट दिया. 

वैसे आज समाजवादी पार्टी ने भी आठ और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. कासगंज की पटियाली सीट से नादिरा सुल्तान को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बदायूं सीट से रईस अहमद ताल ठोकने जा रहे हैं. लखनऊ की महिलाबाद से सुशीला सरोज उम्मीदवार बन गई हैं तो मोहनलालगंज से अम्ब्रीश पुष्कर को मौका दिया गया है. बात अगर कानपुर देहात की करें तो वहां की सिकंद्रा सीट से प्रभाकर पांडेय उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी प्रत्याशी बन गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement