कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए छात्रों से बातचीत कर उनका हाल जाना. शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं. मैं हर मंच, हर फोरम में आपकी बात उठाऊंगी. प्रियंका ने छात्रों से कहा कि डरिये मत, बल्कि इस बात को सुनिश्चित करिए कि चुनाव आपके मुद्दों पर हो. ये चुनाव आपके रोजगार के मुद्दे पर होना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि सरकार आपको नौकरी नहीं देती है. आपका दमन भी करती है. जब ये नेता आपसे वोट मांगने आएं तो उनकी जवाबदेही तय करिए. प्रियंका ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को सालों तक लटकाने से बचाना चाहिए. इसका एक ही रास्ता है. और वह है जॉब कैलेंडर. हमने अपनी घोषणाओं में जॉब कैलेंडर की बात कही है. प्रियंका ने प्रयागराज आकर छात्रों से मिलने का वादा भी किया.
पुलिस ने छात्रों को हॉस्टल में घुसकर पीटा था
बता दें कि रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर प्रयागराज में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. छात्र प्रयागराज के सलोरी इलाके में प्रयाग स्टेशन पहुंचे थे और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने छात्रों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया था.
इस दौरान पुलिस छात्रों के हॉस्टल में घुस गई थी और उन्हें कमरे से बाहर निकालकर पीटा था. कई पुलिसकर्मी बंदूक की बट से दरवाजा तोड़ते नजर आए थे तो किसी ने लात मारकर दरवाजा तोड़ा था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधा था.
आशीष श्रीवास्तव