सपा में आए Swami Prasad Maurya का बीजेपी पर अटैक- लड़ाई 80-20 की नहीं, 85-15 की है, समझाया गणित

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. इस मौके पर अखिलेश के साथ मंच पर होने के दौरान मौर्य ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हुए

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. इस मौके पर अखिलेश के साथ मंच पर होने के दौरान मौर्य ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम योगी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने 2017 में पहले उनको (मौर्य) सीएम बनाने की हवा उड़ाई थी, लेकिन फिर धोखा दिया.

स्वामी बोले कि बीजेपी 80-20 (वोट शेयर) का नारा देती है. मैं कहता हूं कि 80-20 नहीं अब 15-85 फीसदी होगा. 85 फीसदी हमारा है, 15 में भी बंटवारा है.

Advertisement

मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर योगी पाप करते हैं और हिंदुओं की दुहाई देते हैं. उन्होंने कहा कि क्या आपकी नजर में कुछ बड़ी जाति के लोग ही हिंदू हैं, वही 10 से 5 प्रतिशत. फिर तो आपका बिस्तर पैक होना तय है. वह बोले कि अब सब एक साथ खड़े होंगे आज जिन 10 प्रतिशत को आप हिंदू मानते हो, उनमें भी बंटवारा होगा क्योंकि उसमे भी कुछ समाजवादी और अंबेडकरवादी हैं.

बीजेपी के अंत का इतिहास रचेगी मकर संक्रांति - मौर्य

इससे पहले मौर्य ने कहा कि मकर संक्रांति बीजेपी के अंत का इतिहास रचने जा रहा है. जो बीजेपी के लोग कुंभकर्णी नींद सो रहे थे उनको अब नींद ही नहीं आ रही है. पहले वे लोग हमारी बात नहीं सुनते थे.  बीजेपी के कुछ लोग कहते हैं कि पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया. कुछ कहते हैं बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ी है. मैं बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी.

Advertisement

बीजेपी को कहना चाहता हूं 14 जनवरी का यह जो कार्यक्रम हो रहा है, आज के बाद एक ऐसी सुनामी चलेगी जिसमें बीजेपी के परखच्चे उड़ जायेंगे कही भी ठिकाना नहीं मिलेगा.

सपा में शामिल होने के बाद बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

मैं जिसका साथ छोड़ता हूं उसका अता-पता हीं रहता

मौर्य ने कहा कि मैं जिसका साथ छोड़ता हूं उसका कहीं अता पता नहीं रहता है. बहन जी (मायावती) इसका जीता जागता उदाहरण हैं. वह बाबा साहब और कांशीराम के सिद्धांतो से हट गई थीं, उन्हे घमंड हो गया था. बहन मायावती ने दूसरा नारा दिया जिसकी जितनी तैयारी उसकी उतनी भागीदारी वह थैली वालों के साथ खड़ी हो गईं.

बीएसपी तब नंबर 1 पर थी, बीजेपी 3 पर थी और जैसे ही मैंने बीएसपी छोड़ी बीजेपी आकाश चढ़ गई पर अब मैं उन्हें कहना चाहता हूं आपके बुरे दिन आ गए हैं. मेरे साथ कई लोग आ रहे हैं, इस्तीफा देने का सिलसिला चलता रहेगा.

सीएम योगी का किया जिक्र

मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने केशव मौर्य और स्वामी मौर्य का नाम उछाल कर सरकार बनाई थी. वह बोले कि चर्चा थी कि सीएम होंगे केशव या स्वामी, पर हुआ क्या. पहले गाजीपुर से स्काईलैंप उतारने की कोशिश की गई. फिर स्काईलैंप आते-आते बीच में ही ब्लास्ट हो गया. दूसरा स्काईलैंप गोरखपुर से लाकर पिछड़े की आंखों में धूल झोंकी गई. सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, मलाई खाएं अगड़े, पांच फीसदी लोग.

Advertisement

मौर्य ने कहा कि बीजेपी कहती है कि वह हिंदू कार्ड से चुनाव जीतेगी. लेकिन अगर बीजेपी हिंदुओं की हमदर्द है तो अनसूचित जाति और अनसूचित जनजाति, पिछड़े वर्गों को भारतीय संविधान के तहत जो आरक्षण की सुविधा दी गई, उसको निगलने का पाप क्यों किया गया.

मौर्य ने कहा कि अभी कई हजार शिक्षकों की भर्ती हुई, 19 हजार आरक्षित पदों पर सामान्य वर्ग को नियुक्ति पत्र दे दिया गया था. योगी बताएं कि क्या अनुसूचित जाति के लोग हिंदू नहीं हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement