UP Election: योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से ब्राह्मण नेता को मैदान में उतार सकते हैं अखिलेश

गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश में है जिसमें 160 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में, बीजेपी ने इन 160 में से 115 सीटें, समाजवादी पार्टी ने 17, बहुजन समाज पार्टी ने 14 और कांग्रेस ने दो और अन्य दलों / निर्दलीय 12 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
योगी के खिलाफ प्रत्याशी उतारेंगे अखिलेश योगी के खिलाफ प्रत्याशी उतारेंगे अखिलेश

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST
  • सीएम योगी के खिलाफ अखिलेश उतार सकते हैं उम्मीदवार
  • गोरखपुर शहर सीट से ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने की तैयारी में समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके घर यानी की गोरखपुर में चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी किसी ब्राह्मण उम्मीदवार को चुनाव में उतार सकती है.

समाजवादी पार्टी मौजूदा यूपी सरकार से ब्राह्मणों की नाराजगी का फायदा उठाने के लिए योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उनके गृह क्षेत्र गोरखपुर शहरी सीट से किसी ब्राह्मण नेता को प्रत्याशी बना सकती है.

Advertisement

विपक्ष का दावा है कि यहां ठाकुरों को प्राथमिकता दी जाती है जबकि ब्राह्मण सत्तारूढ़ योगी सरकार से नाराज हैं और इस समय मुख्यमंत्री के खिलाफ ब्राह्मण उम्मीदवार को खड़ा करना अखिलेश यादव का एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है. 

गोरखपुर शहरी सीट, भगवा पार्टी का गढ़ होने के बावजूद, आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के संस्थापक और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद पहले ही सुर्खियों में है.

समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष रहे दिवंगत नेता उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ला को मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ लड़ने उम्मीदवार बना सकती है क्योंकि वह एक ब्राह्मण चेहरा हैं.

गौरतलब है कि सुभावती अपने दो बेटों के साथ गुरुवार की शाम सपा में शामिल हुई थीं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर से प्रत्याशी उतारने का संकेत दिया था.

Advertisement

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि इस सीट से लड़ने के लिए बहुत से उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और एक ब्राह्मण परिवार भी आज मुझसे मिलने आया है.  गौरतलब है कि उपेंद्र नाथ शुक्ल गोरखपुर में बीजेपी का जाना-माना ब्राह्मण चेहरा थे. हृदय गति रुकने से 60 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था.

गोरखपुर शहरी सीट पर छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी के राधा मोहन दास अग्रवाल वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. वो अब तक चार बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement