रैली, रोड शो पर रोक, 'प्लान B' के साथ 22 जनवरी से चुनाव प्रचार करेगी BJP

अगर 22 जनवरी के बाद भी रैली, रोड शो, आम सभा और ज़मीन पर उतरकर प्रचार करने पर चुनाव आयोग की पाबंदी जारी रही तो बीजेपी अपने प्लान बी के साथ तैयार है. जानिए बीजेपी का 'प्लान बी' क्या है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • 22 जनवरी से प्लान B के साथ चुनाव प्रचार में उतरेगी बीजेपी
  • बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता सीधे बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे बात

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है लेकिन चुनाव आयोग ने कोरोना की वजह से राजनीतिक पार्टियों को रैली, रोड शो और सभा करने की इजाजत नहीं दी है. ऐसे में बीजेपी डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.

अगर 22 जनवरी के बाद भी रैली, रोड शो, आम सभा, और ज़मीन पर उतरकर प्रचार करने पर पाबंदी जारी रही तो बीजेपी अपने प्लान बी के साथ तैयार है. बीजेपी ने प्लान बी के तहत डिजिटल माध्यम से जनसंपर्क करने की बड़ी योजना तैयार कर ली है. 

Advertisement

बीजेपी डिजिटल प्रचार अभियान के तहत पार्टी के बड़े नेता बूथ कार्यकर्ताओं को डिजीटल माध्यम से संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित किया था. सूत्रों के मुताबिक नमो ऐप का प्रयोग और भी अन्य जगहों पर पीएम के द्वारा प्रचार के लिए किया जाएगा. 

WhatsApp group के जरिए वोटर तक पहुंचेगी बीजेपी

बीजेपी चुनावी राज्यों के साथ- साथ सभी राज्यों में कार्यकर्ताओं के WhatsApp group को भी अपने चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल करेगी. 

भारतीय जनता पार्टी सभी प्रदेशों में कार्यकर्ताओं के छोटे-छोटे ग्रुप बना रही है जिसके बाद इन्हें डिजिटल प्रचार में उतारा जाएगा. इन्हें शहरों के प्रमुख चौराहों, फ्लाईओवरों, लाल बत्तियों पर खड़ा किया जाएगा. इन कार्यकर्ताओं को पार्टी के झंडे और चुनाव चिन्ह कमल वाली टीशर्ट पहनने के लिए दी जाएगी. 

Advertisement

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर इसी तर्ज पर प्रचार किया था. अब उसी डिजीटल और हाईब्रिड प्रचार माध्यम के तहत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई  जाएगी. यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य माध्यम से नेताओं के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

22 जनवरी से प्रचार अभियान की शुरुआत

बीजेपी यूपी समेत सभी पांच चुनावी राज्यों में इन्हीं माध्यमों का इस्तेमाल कर हर वोटर तक पहुंचेगी. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा 22 जनवरी से यूपी में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

नड्डा के प्रचार अभियान की शुरुआत ब्रज क्षेत्र से होगी. नड्डा इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करते हुए हाइब्रिड प्रचार करेंगे यानी वर्चुअल और फिजीकल दोनों तरह से वो बीजेपी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. 

बीजेपी के विरोधी भी मानते हैं कि डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार में बीजेपी बाक़ी दलों की तुलना में बहुत आगे है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement