Panchayat Aaj Tak UP 2021: राजू श्रीवास्तव 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने चुटकीले अंदाज में कई बातों पर चर्चा की. भारतीय महिला हॉकी टीम के मेडल जीतने पर यूपी फिल्म बोर्ड के प्रमुख राजू श्रीवास्तव ने बधाई दी और फिर कहा कि दौड़ में वह खुद भी कई मेडल जीत सकते हैं.
उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि मैं मेडल तो लेकर आ जाऊं लेकिन घर में कौन झेलेगा. फिर घर वाले कहेंगे, जाओ दौड़कर दही लाओ, जाओ दौड़कर सब्जी लाओ... ये सब कौन झेलेगा.
राजू श्रीवास्तव ने यूपी सरकार की तरफ से अपराधियों पर की गई कार्रवाई पर भी चुटकीले अंदाज में व्यंग कसा. उन्होंने कहा कि हम लोगों को तब मौज आ रही थी जब हम लोग न्यूज में देख रहे थे कि अतीक का मकान गिर रहा है. मुख्तार अंसारी जा रहे हैं... कहां जा रहे हैं.. जेल जा रहे हैं... यूपी आ गए? नहीं आ नहीं रहे थे...वो देखो आ गए बिरयानी खाते हुए आए रास्ते में. अपराधी... कार पलटी जा रही है. कारें पलट रही हैं. अवैध बिल्डिंग गिर रही हैं. हम लोग न्यूज में देख रहे हैं. आजतक टीवी चैनल में देख रहे हैं. मौज आ रही है.
इसपर भी क्लिक करें- पंचायत आज तक 2021: मायावती के सवाल पर बोले चंद्रशेखर- मुझसे कोई इनसिक्योरिटी है उन्हें शायद
बता दें कि शुक्रवार को 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में मनोज तिवारी, मालिनी अवस्थी, राजू श्रीवास्तव और दिनेश लाल यादव ने एक साथ शिरकत की. चार साल बाद फिल्म सिटी की याद आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी की मांग 25 साल से चल रही थी.
उन्होंने बताया कि यूपी में फिल्म सीटी की डीपीआर प्रस्तुत की जा रही है. एक बार इसकी मंजूरी मिल गई तो इसकी बिडिंग शुरू हो जाएगी और एक महीने के बाद हम इसका शिलान्यास कर लेंगे. इस दौरान उन्होंने मायावती, अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
aajtak.in