Panchayat Aaj Tak: योगी के मंत्री ने ओपी राजभर को कहा 'असलम राजभर', बोले- राजनीतिक शूटर बन रहे हैं

पंचायत आजतक की चुनावी महाबैठक के पहले सत्र ''मंत्री बनारसिया!'' में नीलकंठ तिवारी, पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अनिल राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन अधिकारिता मंत्री ने शिरकत की. 

Advertisement
Panchayat Aaj Tak Varanasi Mantri Banarasiya session Panchayat Aaj Tak Varanasi Mantri Banarasiya session

aajtak.in

  • वाराणसी ,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं
  • वाराणसी में सजा पंचायत आजतक का महामंच

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले राज्य का सियासी मिजाज समझने के लिए वाराणसी में 'पंचायत आजतक' का मंच सजा है. इस चुनावी महाबैठक के पहले सत्र ''मंत्री बनारसिया!'' में नीलकंठ तिवारी, पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अनिल राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन अधिकारिता मंत्री ने शिरकत की. 

पूर्वांचल तय करेगा यूपी की राजनीति....? इस सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि काशी विकास का मॉडल बन रहा है, पूरे भारत के विकास का मॉडल बन रहा है. अभी हाल में बाबा विश्वनाथ के धाम को प्रधानमंत्री ने समर्पित किया है. विकास का आधार काशी बन रहा है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है और यहां का जन-जन हमारे साथ है.

Advertisement

क्या अनिल राजभर ओपी राजभर  की काट हैं....? इस सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि किसी को भ्रम में नहीं रखना चाहिए. पूर्वांचल में राजभर हों, बिंद हों, बियार हों, केवट-मल्लाह हों, निषाद हों, प्रजापति हों, जो अति पिछड़े हैं, दलित और गरीब हैं, इनके प्रति पीएम मोदी ने विश्वास पैदा किया है. ये पूरा वर्ग पीएम मोदी के साथ जुड़ा है. 

उन्होंने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव जब मिले थे वो हमारी बाजी काट नहीं पाए थे तो इनकी (ओपी राजभर) बात क्या करना. जिनके नाम की बात हो रही है उनका नाम मैंने बदल दिया है. उनका नाम असलम राजभर रख दिया है. वो पूर्वांचल के एक माफिया का राजनीतिक शूटर बनने की कोशिश कर रहे हैं. 2017 के बाद नगर पालिका, नगर निगम, पंचायतों के चुनाव हम से अलग होकर लड़े वो हम देख चुके हैं. उपचुनाव अलग होकर लड़े वो हम देख लिए. लोकसभा चुनाव में वो (ओपी राजभर) बोले थे कि पूर्वांचल में बीजेपी दो सीट भी जीत जाएगी तो वो इस्तीफा दे देंगे. परिणाम आपके सामने है और वो लोग भी आपके सामने हैं. जहां तक छोटे दलों के गठबंधन का सवाल है तो हमारे साथ 100 दल हैं. 

Advertisement

कोरोना काल में विपक्ष ने माहौल खराब किया 

वहीं, नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी देश के विकास का मॉड्ल बन रहा है. पीएम मोदी ने वाराणसी के लिए जो किया है वो किसी सरकार ने अब तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विपक्ष ने ट्विटर पर माहौल खराब किया था. वहीं, सीएम योगी ने गांव-गांव, जिले-जिले में जाकर स्वास्थ्य और सुविधा जानने के लिए पहुंच रहे थे.    

विकास के मुद्दे पर नीलकंड तिवारी ने कहा कि काशी में 2014 से पहले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट चालू नहीं था. आज दो-दो एसटीपी चालू हैं. मां गंगा के लिए मंत्रालय बनाया गया है. आज मां गंगा की धार देख लीजिए. विश्वनाथ कॉरिडोर देख लीजिए. पीएम आवास, बिजली, रसोई गैस पर जो काम भाजपा ने किया वो देख लीजिए. इतने वक्त से राम मंदिर का मसला चल रहा था, जो हमारी सरकार ने सुलझाया. अनुच्छेद 370 और तीन तलाक के काम को सभी ने सराहा.

51 या 49 प्रतिशत जैसा कुछ नहीं है

उन्होंने कहा कि हम 350 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं और 51 या 49 प्रतिशत जैसा कुछ नहीं है. 100 फीसदी लोग हमारे साथ हैं और उनके साथ हम चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी में तुष्टिकरण नहीं होता है और ना ही को विशेष भी होगा. धर्मसापेक्ष राजनीति होनी चाहिए. सबको लेकर चलना है. प्रत्येक व्यक्ति की समस्सा को हल करना है. पूर्वांचल में पिछली बार से बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement