नतीजे आने के बाद UP में बजेगा 'चल संन्यासी मंदिर में'... राजभर का सीएम योगी पर तंज

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान हुआ था. 10 मार्च को नतीजे आने हैं. 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल में बीजेपी की दोबारा सरकार आने का अनुमान जताया जा रहा है. हालांकि, मतगणना से पहले अखिलेश यादव ने ईवीएम मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement
ओम प्रकाश राजभर बोले- यूपी में अखिलेश यादव बन रहे सीएम ओम प्रकाश राजभर बोले- यूपी में अखिलेश यादव बन रहे सीएम

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ. ,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • राजभर ने कहा- हमें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं
  • राजभर बोले- 10 मार्च को देखिए बीजेपी की लंका जल जाएगी. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'नतीजों के दिन 10 बजते बजते यूपी में चल संन्यासी मंदिर में और मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है जैसे गाने बजेंगे.' 

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'यूपी की राजनीति के अखिलेश नायक हैं.' उन्होंने कहा कि जिस तरह राम का सहयोग हनुमान ने किया था वैसे ही हम उनका साथ दे रहे हैं. राजभर ने कहा, हनुमान ने जैसे लंका जला दी थी, अशोक वाटिका उजाड़ दी थी. वैसे ही मैं यहां सपा के लिए कर रहा हूं. मैंने सपा में सबको जुड़वाया है. अब 10 मार्च को देखिए बीजेपी की लंका जल जाएगी. 

Advertisement

राजभर ने अपनी सीट को लेकर कहा कि जहूराबाद सीट पर जितना वोट बीजेपी और बसपा को मिलेगा, उससे ज्यादा मुझे मिलेगा. 
 
एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं- राजभर

ओपी राजभर ने कहा, हमें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. काम पर भरोसा है. एग्जिट पोल बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ हर जगह फेल हुए और अब यूपी में फेल होंगे. हम कैसे मान लें.  हमने जनता को बताया है कि हम क्या करेंगे. बीजेपी ने सिर्फ पिछड़ों और दलितों को लूटा है. 
 
बीजेपी काल में हो रहा चीरहरण

राजभर ने कहा, महाभारत के काल में चीरहरण हुआ था. दूसरा चीरहरण बीजेपी काल में हो रहा है. बीजेपी ने जिला पंचायत चुनाव में नंगा नाच किया. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, बिना प्रत्याशी को सूचना दिए आप ईवीएम को हटा नहीं सकते. राजभर ने सवाल किया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी क्यों नहीं लगाई गई. 

Advertisement

अभी से मिठाई बांट रहे राजभर

राजभर ने अपने दफ्तर में मिठाई पहले ही मंगा कर रख ली है. राजभर ने कहा, मोतीचूर के लड्डू शुभ होते हैं. ये खुशी में बांटे जाते हैं. कल अखिलेश आ रहे हैं, इसलिए हम लड्डू बांट रहे हैं. गांव का वोटर बदलाव की मुद्रा में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement