UP Chunav 2022: कोई नेता शराब-कैश बांटे या कोरोना गाइंडलाइंस तोड़े तो यहां कर सकते हैं शिकायत

नागरिक चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत के लिए compgbnpol@gmail.com पर मेल कर सकते हैं या 8595902518 नंबर पर कॉल या मैसेज कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पुलिस इलेक्शन सेल के असिस्टेंट नोडल ऑफिसर प्रीतम पाल सिंह ने कहा, ईमेल आईडी और फोन पर सिर्फ चुनाव संबंधी शिकायत की जा सकती है. इस पर आम जुर्म से जुड़ी शिकायत नहीं की जा सकती.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को होना है मतदान
  • नोएडा पुलिस ने चुनाव संबंधी शिकायत के लिए बनाई सेल

गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले नागरिक चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत अब मेल, वॉट्सऐप या फोन कॉल के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए नोएडा पुलिस ने खास तैयारी की है. इसके लिए नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की गई है. 

नोएडा पुलिस ने बताया कि यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक कंप्लेंट सेल बनाई गई है. यह सेल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित पुलिस कमिश्नर इलेक्शन ऑफिस में बनाई गई है.  

Advertisement

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

नागरिक चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत के लिए compgbnpol@gmail.com पर मेल कर सकते हैं या 8595902518 नंबर पर कॉल या मैसेज कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पुलिस इलेक्शन सेल के असिस्टेंट नोडल ऑफिसर प्रीतम पाल सिंह ने कहा, ईमेल आईडी और फोन पर सिर्फ चुनाव संबंधी शिकायत की जा सकती है. इस पर आम जुर्म से जुड़ी शिकायत नहीं की जा सकती. 
 
अगर कोई वोटरों को लुभाने के लिए किसी को शराब या कैश बांटे, या फिर चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो, तो ऐसे में लोग इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं. 

गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को मतदान
 
गौतमबुद्ध नगर की तीन विधानसभा सीटों नोएडा, दादरी और जेवर में 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना है. गौतमबुद्ध नगर की सीमा दिल्ली और हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल से मिलती है. यहां 16.23 लाख रजिस्टर्ड वोटर हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement